- समर्थकों के साथ राजधानी पटना में ली जन सुराज की सदस्यता
- कहा, प्रशांत किशोर का नेतृत्व व जन सुराज बिहार की जरूरत
बिहार अब तक डेस्क। पटना।
जानी मानी भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने आज सियासत का दामन थाम लिया। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज की सदस्यता ली। पटना के पाटलिपुत्र कालनी स्थित जन सुराज कार्यालय में उन्हें विधान पार्षद अफाक अहमद और पूर्व आईएएस एनपी मण्डल ने सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर उनके पिता और फिल्म कलाकार इन्द्रजीत सिंह उर्फ विपीन सिंह ने भी सदस्यता ली।
मौके पर सुश्री अक्षरा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं बिहार की बेटी हूं और विकसित बिहार बनाने के प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान को सफल बनाने के लिए जुड़ी हूं। कहा कि बिहार देश का सबसे गरीब, अशिक्षित और बेरोज़गारी वाला प्रदेश है। यह स्थिति यहां की सरकारों ने बनाई है। इस स्थिति से समाज को बाहर निकालने और अपने व अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रशांत किशोर गांव गांव पदयात्रा कर रहे हैं तथा नागरिकों को एकजुट करने में लगे हुए हैं।
संसदीय चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, फैसला समय आने पर
यह पूछे जाने पर कि क्या आप संसदीय चुनाव लड़ेंगी, के उत्तर में अक्षरा ने कहा कि इसका फैसला समय आने पर लिया जाएगा। फिलहाल जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के अभियान को सफल बनाने आयी हूं। मौके पर पूर्व आईएएस एके द्विवेदी, कार्यालय प्रभारी मोहित सिन्हा, गीता पाण्डेय, बिजय सिंह, अभिषेक बाबा, ऋषभ कुमार और जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर मौजूद थे।