बीआरबीजे न्यूज, पटना, 29 अक्टूबर, 2025 :
राजद ने आज अपने 10 और नेताओं को दल विरोधी आचरण के आरोप में पार्टी से निकाल दिया है। इनका निष्कासन प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने किया है।

मंगनीलाल मंडल
इनमें डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह भी हैं। ये अपने बयानों को लेकर कई दफा चर्चा में रहे हैं। राजद ने इस दफा डेहरी से इनका टिकट काट दिया है। इनके समेत सभी 10 नेताओं पर आरोप है कि ये बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय जनता दल के अधिकृत उम्मीदवारों के विरूद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतर गए हैं। बयान के मुताबिक या फिर इन पर राजद के अधिकृत उम्मीदवार के विरूद्ध दल विरोधी आचरण, क्रियाकलाप एवं प्रतिकूल सक्रिय गतिविधियां करने के बारे में पार्टी के राज्य मुख्यालय को प्राप्त अधिकृत सूचना मिली है। इसके आधार पर पार्टी ने इन सभी को राष्ट्रीय जनता दल की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। इससे पहले भी राजद ने 27 नेताओं को पार्टी से निकाला था। इस तरह अब तक 37 नेताओं को राजद ने निकाल दिया है।
इन 10 नेताओं को आज निकाला, 27 पहले निकाले थे
राजद ने जिन नेताओं को निकाला है, उनमें डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, सतीश कुमार (नालंदा), मो. सैय्ययद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां (बिहारशरीफ), मो, गुलाम जिलानी वारसी, पूर्व विधायक (कांटी), मो. रियाजुल हक राजू, पूर्व विधायक (गोपालगंज), अमोद कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव, (पूर्णियां), जिप्सा आनंद, प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ सह जिला परिषद सदस्य (भोजपुर) और क्रियाशील सदस्यों में विरेन्द्र कुमार शर्मा (सिंहेश्वर), प्रणव प्रकाश (मधेपुरा) और राजीव रंजन उर्फ पिंकू (भोजपुर) हैं।
