- बिहार स्टेट बार कौन्सिल का चुनाव
- 84 फीसदी मतदाताओं ने डाले वोट
कोर्ट संवाददाता, सासाराम।
बार एसोसिएशन का चुनाव अधिवक्ताओं के संगठन को मजबूत करने की महत्वपूर्ण कड़ी है। बिहार एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सासाराम के बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ में काफी जोश और जुनून देखने को मिला। अधिवक्ता पोलिंग बूथ पर बुधवार सुबह से ही मतदान करने पहुंचने लगे। काफी शांति पूर्ण मतदान होने के बाद भी सारे उम्मीदवार गण सुबह से ही अपना दम खम दिखाने मैं लगे थे। मतदान को लेकर सारे उच्च आस्त्रिय अधिवक्ता मौजूद हो कर अपने अपने उम्मीदवारों के लिए चुनावी कैंपेन मैं जूटे रहे। कुछ जानकार अधिवक्त्ताओ का कहना है कि इस बार के चुनाव मैं क्या होगा कहना मुश्किल है। काफी काटे की प्रतिस्पर्धा है। चुनाव में काफी कड़ी सुरक्षा का इंतजाम था। इसी गहमागहमी के बीच हर उम्मीदवार अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते दिखे कि वे उनकी हक, सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।
बिहार स्टेट बार कौन्सिल के चुनाव के लिए बुधवार को व्यवहार न्यायालय सासाराम में मतदान हुआ। वहीं पटना से आए चुनाव आयुक्त सत्येंद्र नारायण तिवारी ने बताया कि 791 मतदाताओं के लिए दो बूथों का निर्माण किया गया था । रोहतास जिला विधिज्ञ संघ में 1 से 450 तक के मतदाताओं के लिए बूथ बनी थी, वहीँ 451 से 791 नंबर के मतदाताओं के लिए रोहतास बार एसोसिएशन में बूथ का निर्माण किया गया था। इस चुनाव में यहाँ के मतदाताओं ने अंत अंत समय तक अपना मत का प्रयोग किया। वहीँ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों तथा मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। सभी मतदाताओं ने कुल 84%मतों का प्रयोग किया।