- बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पार्ट -2
- शुल्क भुगतान पर बीपीएससी की घोषणा
बिहार अब तक डेस्क। पटना।
बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा पार्ट – 2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बीपीएससी ने शुल्क भुगतान का एक अंतिम मौका दिया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बुधवार को इसकी जानकरी दी। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा पार्ट- 2 के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने पंजीयन कराया है लेकिन, अभी तक उन्होंने शुल्क भुगतान नहीं किया है।
इसे लेकर बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने अभ्यर्थियों को एक मौका देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वैसे उम्मीदवार जिन्होंने पंजीयन कराने के बाद भी अब तक भुगतान नहीं किया है उन्हें शुल्क भुगतान के लिए एक अंतिम मौका दिया जा रहा है। पंजीयन कराने वाले उम्मीदवार 23 से 24 नवंबर 2023 तक अपना भुगतान कर सकते हैं। कहा कि यह भुगतान का अंतिम मौका होगा। इस अवधि में भुगतान नहीं करने वालों का पंजीयन रद्द हो जाएगा।
इस बार 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षक पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया एक बार फिर से बीपीएससी द्वारा शुरू की गई है। बीपीएससी की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके लिए 7 से 10 दिसबंर तर परीक्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है।