बीआरबीजे न्यूज, पटना, 3 अक्टूबर, 2025 :
बिहार में शिक्षकों का बहुत बड़ा और गांव – शहर हर जगह बहुत ही असरदार वर्ग है। चुनाव के दौरान इनकी भूमिका और बढ़ जाती है। यही वजह है कि सरकार इनकी हर मांग पर अभी भरपूर तवज्जो दे रही है। सरकार जानती है कि चुनाव में इनकी नाराजगी मोल लेना घाटे का सौदा होगा। हाल ही में सरकार ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान के निर्धारण को लेकर कमेटी का गठन किया है। …और अब यह खबर आई है कि शिक्षकों के स्थानांतरण करने के लिए शिक्षा विभाग इनके तबादला नियमावली में संशोधन कर रहा है। विभाग ने तय किया है कि नियमावली संशोधित होने के बाद ही शिक्षकों के स्थानांतरण करने के लिए ऑन लाइन आवेदन लिए जाएंगे।
शिक्षा विभाग आवेदन लेने की सूचना बाद में देगा
इस बाबत शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को सूचना जारी कर कहा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए नियमावली में संशोधन करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। संशोधित नियमावली की अधिसूचना प्रकाशित होने के बाद ही शिक्षकों से स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। विभाग ने साफ किया है कि आवेदन लेने की सूचना बाद में दी जाएगी।
स्थानांतरण को भौतिक नहीं, ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार
राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के मुताबिक स्थानांतरण के लिए भौतिक रूप से आवेदन पत्र जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं है। शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन प्राप्त होने वाले आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।