बीआरबीजे न्यूज, पटना, 16 अक्टूबर, 2025 :
आज बांकीपुर क्लब परिसर में क्लब की महिला सदस्यों ने दीपावली के महौल में पूरे उत्साह और धूमधाम से दीपों का उत्सव मनाया। लायंस क्लब ऑफ पटना सेनटेनियल की अध्यक्ष लायन संगीता खेतान ने वीणा गुप्ता, ईला मित्तल के साथ-साथ अन्य सभी सदस्यों के सहयोग से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रांरभ किया।
हाउजी का संचालन भी
इस अवसर पर मंच संचालन आशा अग्रवाल एवं सुनीता सरार्फ ने किया। हाउजी का संचालन अल्पना अग्रवाल एवं अनुराधा मित्तल ने किया। अंत में प्रभा अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।