- घटना के समय वाहन में मौजूद थे जिलाधिकारी
- लोगों के तेवर देखकर ड्राइवर के साथ निकल गए
- नाराज भीड़ ने डीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ की
बिहार अब तक। डेस्क। पटना।
बिहार में मधेपुरा डीएम की गाड़ी से कुचलकर तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं, दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि हादसे के वक्त डीएम भी वाहन में मौजूद थे। लेकिन, लोगों के तेवर देखकर वह ड्राइवर के साथ मौके से निकल गए। नाराज भीड़ ने डीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ की।
दुर्घटना फुलपरास थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब डीएम की गाड़ी पटना से मधेपुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे काम कर रहे मजदूर गाड़ी की चपेट में आ गए। मौके पर ही एक मजदूर, महिला और बच्चे की मौत हो गई।