पटना, बीआरबीजे न्यूज, 22 सितम्बर, 2025 :
बीआईए के सचिव अनिल कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का 81वाँ वार्षिक आम सभा का आयोजन एसोसिएशन के परिसर में किया गया, जिसमें सदस्यों ने वर्ष 2025-26 के लिए 5 पदाधिकारियों के साथ साथ कार्यकारिणी परिषद के 21 एवं 4 सदस्यों का चुनाव किया। केवल उपाध्यक्ष (सामान्य श्रेणी) के दो पद को छोड़ कर सभी पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों का चुनाव निर्विरोध हुआ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर राम लाल खेतान सत्र 2025-26 के लिये निर्विरोध निर्वाचित हुए। श्री खेतान इसके पूर्व वर्ष 2005-07 में कोषाध्यक्ष, वर्ष 2008-10 में महासचिव, वर्ष 2011-13 में उपाध्यक्ष तथा वर्ष 2015-17 एवं 2019-21 में अध्यक्ष पद पर एसोसिएशन को अपनी सेवा दे चुके हैं। उपाध्यक्ष (सामान्य श्रेणी) के दो पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे – देव प्रकाश सिंह, मुकेश कुमार तथा पुरूषोत्तम कुमार अग्रवाल।
भारी बहुमत से जीते देव प्रकाश सिंह और पुरूषोत्तम कुमार अग्रवाल
मतदान में देव प्रकाश सिंह के पक्ष में 287 मत पड़े, पुरूषोत्तम कुमार अग्रवाल के पक्ष में 298 जबकि मुकेश कुमार के पक्ष में 39 सदस्यों का मत प्राप्त हुआ। मतदान के आधार पर उपाध्यक्ष (सामान्य श्रेणी) पद के लिए देव प्रकाश सिंह तथा पुरूषोत्तम कुमार अग्रवाल निर्वाचित घोषित किए गये। उपाध्यक्ष (कमिश्नरी श्रेणी) के पद पर कोई उम्मीदवार नहीं रहने के कारण यह पद खाली रह गया है जो बाद में मनोनयन के आधार पर भरा जायेगा। अमरनाथ जयसवाल महासचिव पद के लिए तथा सी.ए. अरविन्द कुमार कोषाध्यक्ष के पद पर सत्र 2025-26 के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गये।
सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी परिषद (सामान्य श्रेणी) के 21 पदों का निर्वाचन निर्विरोध किया गया, जिनके नाम इस प्रकार हैः-
1 श्री आदित्य मुन्द्र 8 श्री किशोर कु. अग्रवाल 15 श्री प्रशान्त भरतिया
2 श्री अनिल कु. अग्रवाल 9 श्री कुमार मंगलम 16 श्री राजेश कुमार खेतान
3 श्री बासुदेव प्रसाद 10 सीए कुंदन कुमार 17 श्री रामाशंकर प्रसाद
4 श्री दीपक कुमार 11 श्री मनीष कु. मित्तल 18 श्री सत्यनारायण अग्रवाल
5 श्री हरिश राज 12 श्री मोहित साह 19 श्री सुदिप कुमार
6 श्री जयदीप जैन 13 श्री नन्द किशोर अग्रवाल 20 श्री सुनील कु. सिन्हा
7 श्री कमल किशोर वर्मा 14 श्रीमती नीमिषा वर्मा 21 श्री राकेश मिश्रा
वहीं, कार्यकारिणी परिषद में सभी प्रमंडलों से आरक्षित एक-एक पद के लिए 4 प्रमंडलों यथा पटना, भागलपुर, मुंगेर तथा पूर्णियां से सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि सारण, कोशी तथा तिरहुत, मगध, दरभंगा प्रमंडल के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं दाखिल किया था जिसके कारण यहां पद खाली रह गया जो बाद में नवगठित कार्यकारिणी परिषद द्वारा मनोनयन के आधार पर भरा जायेगा।
प्रमंडल श्रेणी से निर्वाचित हुए सदस्य :
1 श्री मुकेश कुमार नन्दन, पटना प्रमंडल 2 श्री शंकर दत्त, मुंगेर प्रमंडल
3 श्री रूपेश कुमार सिंह, पूर्णियां प्रमंडल 4 सीए सुनील कुमार चौधरी, भागलपुर प्रमंडल