बिहार अब तक डेस्क। पटना।
बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा जल्द मिलने वाला है। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर नियमावली तैयार कर दी है। सूत्रों के मुताबिक जल्द इसे नीतीश कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है। छठ महापर्व के बाद नीतीश सरकार राज्यकर्मियों को राहत दे सकती है। नीतीश कैबिनेट की अगली बैठक 22 नवंबर को बुलाई गई है।
इसके लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट पर ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। शिक्षा विभाग ने विधिक परामर्श लेकर ड्राफ्ट बना लिया है। अब सिर्फ कैबिनेट के मुहर लगने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि अगली कैबिनेट की बैठक में 4 लाख नियोजित शिक्षकों से जुड़े इस बड़े फैसले पर मुहर भी लग जाएगी।