पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने भाजपा पर हमला बोलते हुए गुरुवार को कहा है कि भाजपा नेताओं की पूरी राजनीति आज नीतीश नाम के भरोसे चल रही है। आरोप लगाया है कि जनसरोकार के कामों से पूरी तरह कट चुके इनके नेता सिर्फ बड़े नेताओं की चापलूसी में जुटे रहते हैं। यह जानते हैं कि देश में तानाशाही फैलाने के इनके आकाओं द्वारा देखे जा रहे सपनों की राह में नीतीश कुमार ही सबसे बड़ी बाधा है। उनकी पहल पर ही आज इंडिया अलायन्स के सभी दल भाजपा के खिलाफ एकजुट हो गये हैं। इसीलिए भाजपा के बड़े नेताओं की आंख में नीतीश खटकते हैं और इसी वजह से इनके स्थानीय नेता दिन रात नीतीश कुमार के खिलाफ दुष्प्रचार कर अपने आकाओं को खुश करना चाहते हैं।
सत्ता से बेदखल होने से मानसिक संतुलन हिला
उन्होंने कहा कि दरअसल बिहार में सत्ता से बेदखल किये जाने के बाद से ही भाजपाइयों का मानसिक संतुलन हिल गया है. इनके पास न तो तथ्यों का ज्ञान रहता है और न ही कोई मुद्दा. दूसरी तरफ यह लोग अपने बड़े नेताओं का विश्वास तक खो चुके हैं. इसीलिए इन्हें लगता है कि नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने और बिहार के विकास में रोड़े अटकाने से इनके बड़े नेता इनसे खुश हो जायेंगे.
सिर्फ एक व्यक्ति के भरोसे पूरी भाजपा चल रही
जदयू महासचिव ने कहा कि नीतीश कुमार की चिंता में दुबले हुए जा रहे भाजपा नेताओं को अपनी फ़िक्र करनी चाहिए। न तो इनके पास कोई चेहरा है और न ही कोई लीडर। सिर्फ एक व्यक्ति के भरोसे इनकी पूरी पार्टी चल रही है। इसके अतिरिक्त इनकी पार्टी में कई गुट बने हुए हैं। हर गुट अपने नेता को सबसे बड़ा दिखाने और दूसरे गुट की टंग खिंचाई को ही राजनीति मानता है।
भाजपा नेता नीतीश का मुकाबला नहीं कर सकते
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यह जान ले कि वह चाहे कितना भी दुष्प्रचार कर लें नीतीश कुमार का मुकाबला नहीं कर सकते। नीतीश कुमार देश के उन गिने चुने नेताओं में से हैं जिनका दामन इतने लंबे राजनीतिक सफ़र के बाद भी आज तक बेदाग है। सुशासन के प्रतीक माने जाने वाले नीतीश कुमार के प्रशंसक आज भी देश के कोने कोने में हैं। यही वजह है कि तमाम राजनीतिक दल उनकी बात को काफी महत्व देते हैं।