बीआरबीजे न्यूज, पटना, 8 नवम्बर, 2025 :
बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान अभी बाकी है। यह 11 नवम्बर को है। इसके बाद 14 नवम्बर को नतीजे आएंगे। मगर, राजद के नेता पहले चरण के वोटिंग के रुझानों को अपने पक्ष में मानकर उत्साहित हैं। उन्होंने मान लिया है कि सीएम की कुर्सी पर नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ही विराजेंगे। चुनावी सरगर्मियों के बीच रविवार यानी 9 नवम्बर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन भी है। इस खास मौके पर एक पोस्टर पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर नमूदार हो रहा है। इसमें जन्मदिन के उपहार के रूप में तेजस्वी यादव को सीएम आफ बिहार की कुर्सी गिफ्ट की जा रही है। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव इस चुनाव में महागठबंधन के सीएम फेस हैं।

कल यानी 9 नवम्बर को तेजस्वी का 36वां जन्मदिन
राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया है कि कल यानी 9 नवम्बर को नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के 36 वां जन्मदिन पर बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार के साथ ही सुरजन स्वराज, गणेश यादव एवं मनोज यादव द्वारा पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर पोस्टर लगाया गया है। इसमें इन नेताओं की ओर से तेजस्वी यादव को सीएम आफ बिहार का चेयर बतौर जन्मदिन का उपहार गिफ्ट करते दिखाया गया है। उस बैनर में हर घर नौकरी देने के लिए संकल्पित तेजस्वी प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई है।
36 पौंड का केट काटकर मनाया जायेगा जन्मदिन
श्री गगन ने कहा है कि पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित राष्ट्रीय जनता दल राज्य कार्यालय में तेजस्वी प्रसाद यादव का 36वाँ जन्मदिन 36 पौंड का केट काटकर मनाया जायेगा। इस अवसर पर गरीब बच्चों को कॉपी एवं कलम राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं द्वारा वितरित किया जायेगा। राजद नेता मो. एजाज अली अहमद, सरदार रंजीत सिंह और आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मोहिबुल हसन ने भी तेजस्वी प्रसाद यादव को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।