बिहार अब तक डेस्क। पटना।
नीलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस ने तीन में से एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी किया है। आरोपी गोरख राय की झारखंड से गिरफ्तारी हुई है। इस घटना का मुख्य आरोपी गोरख राय का भाई पप्पू राय और धप्पू राय अभी भी फरार हैं। इस मामले में अभी तक गोरख राय को लेकर अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि नीलेश मुखिया की हत्या वर्चस्व की लड़ाई में की गई थी। इसके लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी।
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही
पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि जेल भेजे गए विशाल कुमार उर्फ अजय राय ने पूछताछ के दौरान बताया कि इस पूरे कांड के मुख्य षड्यंत्रकर्ता पप्पू, धप्पू और गोरख राय थे। नीलेश मुखिया को मारने के लिए इन लोगों की ओर से 25 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। इसी मामले में गोरख राय की गिरफ्तारी झारखंड के लोहरदगा जिले से हुई है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बकौल पुलिस गोरख राय का कहना है कि वर्षों से चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई को खत्म करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।
नीलेश मुखिया को गत 31 जुलाई को गोली मारी गई थी
गत 31 जुलाई को दिनदहाड़े दीघा थाना क्षेत्र स्थित अपने निजी आवास से पार्षद कार्यालय जाने के दौरान कार्यालय के समीप पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में बीच सड़क पर अपराधियों ने नीलेश मुखिया को गोली मार दी थी। नीलेश मुखिया को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।