रोजगार के लिए मिलेगी राशि
बिहार अब तक डेस्क। पटना।
बिहार में नीतीश सरकार ने गरीब परिवारों को रोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये देने वाली योजना लागू कर दी है। इस योजना का लाभ राज्य के उन 94,33,312 गरीब परिवारों को मिलेगा, जिनकी मासिक आय 6 हजार रुपए से कम है। मिली जानकारी के अनुसार शीघ्र ही इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए परिवारों के चयन की जिम्मेदारी उद्योग विभाग के पास है और चयन की प्रक्रिया कम्प्यूटर लॉटरी के जरिए संचालित की जाएगी।
बिहार सरकार ने जो जातीय व आर्थिक सर्वेक्षण कराया है, उसके अनुसार राज्य 34.14 फीसदी परिवारों की मासिक आय छह हजार से कम है। यानि राज्य में 2,76,28,995 परिवारों में 94,33,312 परिवार इसी श्रेणी के हैं। राज्य सरकार इन्हीं परिवारों के एक-एक व्यक्ति को दो लाख देगी और अगले पांच साल में सभी परिवार को यह दे दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने कोई जातीय कैटेगरी निर्धारित नहीं की है। यह सभी वर्गों को दिया जाएगा।
बिहार में जातीय आधार पर गरीब परिवारों की संख्या
- सामान्य वर्ग : 25.09 फीसदी
- पिछड़ा वर्ग : 33.16 फीसदी
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग : 33.58 फीसदी
- एससी : 42.93 फीसदी
- एसटी : 42.70 फीसदी