बीआरबीजे न्यूज, पटना, 5 अक्टूबर, 2025 :
बिहार बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय चुनाव समिति की बैठक दूसरे और आखिरी दिन रविवार शाम को हुई। इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे के साथ ही बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी और धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के नाम और एनडीए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई।
दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी और नित्यानंद राय भी रहे मौजूद
श्री प्रधान और तावडे के अलावा बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के साथ ही रविशंकर प्रसाद, मंत्री मंगल पांडेय, प्रेम कुमार, जनक राम, भीखू भाई दलसानिया, नागेन्द्रजी, राधामोहन सिंह, संजय जायसवाल, प्रेमरंजन पटेल, सहित प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी और चुनाव समिति के सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे। शाम को भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा और संजय मयूख भी भाजपा दफ्तर पहुंचे। भाजपा दफ्तर के परिसर और बाहर भारी भीड़ मौजूद थी।
प्रधान ने कैलाशपति मिश्र की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की
खास बात यह रही कि बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा इस बैठक में धर्मेन्द्र प्रधान से लगभग एक घंटा देर से पहुंचे। यह चर्चा का विषय रहा। धर्मेन्द्र प्रधान शाम 6.20 बजे भाजपा दफ्तर पहुंच गए थे, जबकि विजय सिन्हा 7.20 बजे पहुंचे। श्री प्रधान ने भाजपा के भीष्म पितामह माने जाने वाले कैलाशपति मिश्र की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर मीटिंग हॉल में पहुंचे। इसके बाद मीडिया को बुलाकर फोटो सेशन हुआ। श्री प्रधान से पहले अन्य नेता मीटिंग में पहुंच गए थे।
भाजपा की बाकी जीती हुई सीटों के साथ हारी हुई सीटों पर भी चर्चा
जानकारी के मुताबिक देर शाम तक तक चली इस बैठक में उम्मीदवारों के नाम और एनडीए घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा की गई। बताया गया कि शनिवार को बिहार विधानसभा की कुल 243 में से भाजपा के हिस्से की जीती हुई 60 सीटीं पर चर्चा हुई थी। रविवार को हुई बैठक में भाजपा की जीती हुई बाकी सीटों और उसके हिस्से की हारी हुई सीटों पर चर्चा की गई।