पटना, 13 जनवरी, 2024। मकर संक्रांति को लेकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन द्वारा आज आयोजित भोज में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर चूड़ा-दही, तिलकुट व अन्य व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया. भोज में नालंदा व पटना के बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
इंडिया गठबंधन की मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आयोजन में नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने जदयू विधान पार्षद संजय गांधी जी के जरिये अपनी शुभकामनायें भेजीं. कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा,जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सचेतक और विधान परिषद रीना यादव, विधायक जितेंद्र प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद श्री वाल्मीकि प्रसाद सिंह, पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार मनीष वर्मा, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष नवीन आर्य, की उपस्थिति रही.
इस मौके पर आगंतुकों को धन्यवाद व मकर सक्रांति की बधाई देते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने भगवान भास्कर से सभी पर आशीर्वाद बनाये रखने की मंगलकामना की.