पटना, बीआरबीजे न्यूज, 23 सितम्बर, 2025 :
कल यानी बुधवार 24 सितम्बर को पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) की विस्तारित बैठक होगी। कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि इस ऐतिहासिक बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, बिहार प्रभारी श्री कृष्णा अल्लावरू समेत देशभर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता कार्यसमिति की इस बैठक में शिरकत करेंगे।
कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर किया
आज पटना पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का स्वागत कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर किया। एयरपोर्ट से होटल तक पूरे रास्ते उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। पटना हवाईअड्डे पर कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह, शकील अहमद खां, मदन मोहन झा भी मौजूद थे। एआईसीसी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी आज पटना पहुंच चुके हैं।