पटना, 24 जनवरी 2024.जदयू द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की सौंवी जयंती समारोह पर जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ ने चिकित्सा शिविर का आयोजन कर समारोह में उपस्थित लोगों की चिकित्सा सेवा प्रदान की। प्रकोष्ठ ने तीन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। दो फील्ड व एक मंच के बगल में चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमे शामिल लोगों की जांच परीक्षण की गई एवं मुफ्त में दवा वितरण किया गया। ज्यादातर लोगों में बीपी, ब्लड शुगर ,सर्दी, खांसी, दर्द आदि से संबंधित रोगों का उपचार किया गया।
जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.एलबी सिंह के दिशा निर्देश पर प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों चिकित्सकों ने चिकित्सा शिविर में भाग लिया। डॉ.पांडेय ने बताया कि सभा स्थल पर चिकित्सा प्रकोष्ठ की तरफ से आपातकालीन सेवा के लिए पांच एंबुलेंस भी तैनात थी। चिकित्सा शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सकों में डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ. सोनल सिंह, डॉ.सरोज सिन्हा, डॉ. अब्दुस सलाम, डॉ. श्यामनंदन प्रसाद, डॉ. के डी प्रसाद. डॉ.शशिभूषण आदि मौजूद थे।