पटना, बीआरबीजे न्यूज, 22 सितम्बर, 2025 :
बिहार सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उदयोग विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) मिहिर कुमार सिंह ने आज कुछ ऐसा कह दिया कि राज्य के उद्यमी सन्न रह गए। मौका था, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (बीआईए) के 81वें वार्षिक समारोह का। कार्यक्रम में पटना समेत राज्यभर के प्रमुख उद्यमियों की शिरकत रही। वहीं, इसी कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अशोक चन्द्रा के संबोधन के दौरान जमकर तालियां बजीं। उन्होंने उद्यमियों की महफिल लूट ली।
उद्योग पॉलिसी बिहार और बाहर दोनों के लिए एक ही : मिहिर
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बीआईए अध्यक्ष केपीएस केशरी ने राज्य सरकार से पिछड़े राज्य बिहार के उद्यमियों के हित में कुछ विशेष सुविधा की अपेक्षा की थी। उम्मीद थी कि एसीएस कुछ ऐसी बातें कहेंगे जो उद्यमियों को भाएगी। मगर, उन्होंने एकबारगी जोरदार लहजे में कहा, बिहार सरकार द्वारा लाई गई उद्योग पॉलिसी बिहार हो या बाहर के लिए सबके लिए एक ही है। मंचासीन बीआईए के अध्यक्ष केपीएस केशरी को खास तौर से इंगित करते हुए मिहिर सिंह ने कहा कि बिहार के उद्यमियों के लिए इसमें कोई खास प्रावधान नहीं है। बिहार और बाहर में कोई अंतर नहीं है। आपके पास पूंजी नहीं है तो राज्य सरकार कुछ नहीं कर सकती। आपको पूंजी लेकर तो आना ही होगा। तभी पॉलिसी का लाभ आपको मिलेगा। यदि आपके पास पूंजी नहीं है तो कहीं से जुगाड़ कीजिए। मिलकर इंवेस्ट कीजिए। अब इससे बढिया पॉलिसी नहीं आने वाली, तो आप लाभ उठाएं।
एसीएस श्री सिंह के संबोधन से बीआईए हाल में मौजूद उद्यमी चकित थे। मंचासीन बीआईए के अधिकारियों के चेहरे पर भी कुछ ऐसे ही भाव थे। एसीएस ने आगे कहा कि बिहार का धान पंजाब और उत्तर प्रदेश जा रहा है। आप यहां चावल प्रोसेसिंग ईकाई लगाइए, तो लाभ मिलेगा। आने वाले पटना के बख्तियारपुर में समय में एजुकेशन हब और सिक्स लेन पुल बन जाने पर मेडिटेक और फार्मा हब भी राज्य में अस्तित्व में आएंगे। हर तरह के लेबर बिहार में उपलब्ध हैं। लैंड की व्यवस्था सरकार ने कर दी है। अब आपको कैपिटल और टेक्नोलॉजी पर फोकस करना है। तभी आप नई उद्योग नीति का पूरा लाभ ले सकेंग़े।
मैं बिहार की मिट्टी से, कर्ज चुकाउंगा : अशोक चन्द्रा
वहीं, पीएनबी के एमडी और सीईओ अशोक चन्द्रा ने कहा कि वह इसी मिट्टी के हैं। बिहार के हैं। हमें बिहार का कर्ज चुकाना है। उद्यमियों को किसी भी तरह की वित्तीय सहायता में पीएनबी उनके साथ है। उनकी मदद करेगा। उद्यमियों को आसान शर्तों पर और त्वरित ऋण मुहैया कराने पर पीएनबी काम कर रहा है। उन्होंने इसके लिए उद्यमियों से पीएनबी के एप का प्रयोग करने की सलाह दी। श्री चन्द्रा ने कहा कि बड़े और कारपोरेट लोन के लिए पीएनबी जल्द पटना के एक्जीबिशन रोड में ऑफिस खोलेगा। धन्यवाद ज्ञापन बीआईए के महासचिव अमरनाथ जयसवाल ने किया।