सासाराम उपभोक्ता फोरम में मना राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस
सासाराम। जिला उपभोक्ता फोरम में रविवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फोरम के सदस्य बीटे श्वरनाथ पांडेय और राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से की।
इस अवसर पर उपभोक्ता फोरम में उपभोक्ताओं एवं अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हित ही हमारा परम उद्देश्य है, उपभोक्ताओं को जागरूक करने में वकीलों का अहम योगदान होता है। उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना फोरम का पहला कर्तव्य है और इसके लिए फोरम सदैव कार्यरत रहता है।
इस मौके पर अधिवक्ताओं में शेष नाथ सिंह, रमेश कुमार पांडेय,कौशल किशोर दुबे,रवीन्द्र कुमार सिंह, विकास कुमार,बिनदेश्वर सिंह सहित कई अधिवक्ताओं ने उपभोक्ताओं के हितों के संबंध में कानून पर विस्तृत जानकारी दी । इसमें बताया गया कि उपभोक्ताओं को खरीदारी करने के समय गुणवत्ता चिन्ह वाले वस्तुओं की मांग करनी चाहिए,सही रसीद की माँग की जानी चाहिए, घटिया सामग्री खरीदने से बचने और उनके विरुद्ध उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज करने की बात कही गई।