पटना, 15 जनवरी, 2024: नीतीश कुमार को महिला सशक्तीकरण के मामले में पूरे देश का रोल मॉडल बताते हुए जदयू महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा कि आधी आबादी को अधिकार देने के मामले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितने काम किये हैं वह देश के राजनेताओं के लिए मिसाल है. यह उन्हीं की देन है कि चाहे व शिक्षा हो या नौकरी, बिहार की महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं.
उदहारण देते हुए उन्होंने कहा कि अपने वादे के मुताबिक नीतीश कुमार ने बिहार में नौकरियों की जिस बहार को लाया है उससे सबसे अधिक लाभान्वित महिलाएं ही हुई हैं.अभी तक सरकार लगभग 3.5 लाख सरकारी नौकरियां और तकरीबन 5 लाख रोजगार दे चुकी है. इसके लाभुकों में महिलाओं की संख्या काफी अधिक है. शिक्षा विभाग की ही बात करें तो अभी तक दो चरणों में 2,13,159 शिक्षकों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. इनमें से 51% महिला शिक्षक हैं. यानी आधी आबादी को पूरे से भी अधिक हक दिया गया है. इसके अतिरिक्त उन्हें पोस्टिंग में भी 35% का अधिकार दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण ही बिहार देश का पहला राज्य बना जहां अन्य सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को 35% का आरक्षण दिया जा रहा है. इसी के परिणाम स्वरूप आज राज्य में 29,175 महिलाएं पुलिस विभाग में काम कर रही हैं. गौरतलब हो कि यह संख्या देश के किसी भी राज्य से ज्यादा है.
जदयू महासचिव ने कहा कि इसी सरकार ने महिलाओं की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताते हुए उनकी आधी आबादी के अनुरूप पंचायत और नगर निकायों के चुनावों में 50% आरक्षण दिया है. जिसके कारण आज गांव टोलों में भी महिलाएं कामयाबी का झंडा गाड़ रही हैं.
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकार जीविका योजना के तहत महिलाओं को सामाजिक स्तर पर भी सशक्त कर रही है. अभी तक कुल 10.45 लाख स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है, वहीं एक करोड़ 30 लाख परिवारों की महिलाओं को इन समूहों से जोड़ा जा चुका है.