बिहार अब तक। डेस्क। पटना।
पूर्णिया में डॉक्टर राजेश पासवान पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बिहार में मंगलवार 21 नवंबर को हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। आईएमए ने बताया कि इस दौरान बिहार के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी का कामकाज चलता रहेगा।
बुधवार को बुलाई गई है बैठक
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक्शन कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर 22 नवंबर को पटना में संगठन की आपात बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। एसोसिएशन ने इस घटना को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें सर्जन डॉक्टर राजेश पासवान की हालत गंभीर दिख रही है। फिलहाल राजेश पासवान को पटना रेफर किया गया है।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
आईएमए के डॉ. अजय कुमार ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि सर्जन राजेश कुमार को मरीज के परिजनों द्वारा मानसिक और शारीरिक पीड़ा पहुंचाई गई।